Kundalini yoga derives from Kundalini, defined as energy that lies dormant at the base of the spine until it is activated, as by the practice of yoga, and channeled upward through the chakras in the process of spiritual perfection. Kundalini is believed to be power associated with the divine feminine.
कुंडलिनी शक्ति समस्त ब्रह्मांड में परिव्याप्त सार्वभौमिक शक्ति है जो प्रसुप्तावस्था में प्रत्येक जीव में विद्यमान रहती है। इसको प्रतीक रूप से साढ़े तीन कुंडल लगाए सर्प जो मूलाधार चक्र में सो रहा है के माध्यम से अभिव्यक्त किया जाता है। कुंडलिनी योग के अभ्यास से सुप्त कुंडलिनी को जाग्रत कर इसे सुषम्ना में स्थित चक्रों का भेंदन कराते हुए सहस्रार तक ले जाया जाता है।
#Kundliniyoga #Yogabenefits #Yogaforhealth